प्यारा हिंदुस्थान है गोपालों की शान है ।
वीरोंका मैदान इसमें, भक्तोंका भगवान है । ॥ टेका ॥
आवों इसे जगायेंगे, भारत को बदलायेंगे ।
बालवीरों । उठो तुम तो, ऋषियों की सन्तान है ॥ 1 ॥
आजादी के जंगमें आबादी के रंग में ।
वीरोंकी चेतायेंगे, हटवायेंगे शैतान है ॥ 2 ॥
यहाँ परही हनुमान थे, अर्जूनसे बदवान थे ।
महाराणा प्रताप इसमें, शिवाजी के प्राण थे ॥ 3 ॥
कवियों की खदान है, गीता के गुण-गान है ।
तिलक महात्मा गांधी, सारे भारत का अभिमान है ।। 4 ॥
तुकडयाकी आवाज, भारत सदा रहे सिरताज है ।
फुले फलेगा राज, चाहे हो जावे बलिदान है ॥ 5 ॥
- copywrite by
pranay sundakar
blogger
Comments
Post a Comment